सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

झूठे दावे के साथ मणिपुर हिंसा का वीडियो बताकर वायरल


झूठे दावे के साथ मणिपुर हिंसा का वीडियो बताकर वायरल

दावा: मणिपुर में हिंदू मैतेई की छोटी बालिका की ISIS स्टाईल में गोली मारकर हत्या।

फैक्ट/सत्य: यह वीडियो मणिपुर का नहीं है। यह म्यांमार का वीडियो है।

एक वीडियो मणिपुर का बताकरसोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है जिसमें दावा यह किया जाता है की यह वीडियो मणिपुर हिंसा का है जिसमें हिंदू मैतेई समाज की एक बालिका की isis स्टाईल में गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस वीडियो के साथ एक बड़ा सा लेख लिखकर वायरल किया जा रहा है। जिसमें लिख है–

"मणिपुर में हिन्दू मैतेई (हिंदू) की छोटी सी बालिका की ISIS स्टाईल में हत्या हत्यारों मे कुकी (ईसाई ) महिलायें भी शामिल हैं | ये विडियो इतनी वायरल करो कि सुप्रीम कोर्ट के CJI चन्द्रचूड़ तक पहुच जानी चाहिये तब देखते हैं कि उन्हें कितना गुस्सा आता है।

हिंदू से वैमनस्य और राक्षसी रिलीजन में धर्मान्तरण की स्वतंत्रता के बाद की राजनीति से अत्यंत दारुण दृश्य । सभी राज्यों में इसी तरह की परिस्थितिया बनने वाली है। तथाकथित सेकुलर मुर्ख स्वार्थी हिंदुओं! अब भी सोच समझकर वोट करो और शत प्रतिशत वोट देने निकलो, मंदिर-मठ में साप्ताहिक गोष्ठी, हनुमान चालीसा करें, सेकुलर विरोधी सनातन धर्मी कट्टर हिंदू नेताओं को आगे बढ़ाओ, पुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य के निर्देशों का अनुशरण करें, सर्वहित के साथ भारत हिन्दू राष्ट्र हो, हम भारत को भव्य बनाएंगे। हर हिन्दू सेनानी हो" 

Viral Fake News ने इस दावे को जब गूगल किया तो यह पाया कि यह दावा बिल्कुल फर्जी है। मनीपुर वाला वीडियो म्यांमार (बर्मा) है। 



इस वीडियो के दावे की वायरल फेक न्यूज (Viral Fake News) पड़ताल की तो हमें thelallantop की साइट पर इसकी पूरी रिपोर्ट जानकारी मिल गई जिन्हे कुछ राजनेताओं ने झूठे दावे के साथ अपने ट्वीट हैंडल पर वायरल किया लेकिन फिर इसे डिलीट कर दिया

नीचे देखें पूरी डिटेल रिपोर्ट

thelallantop की फैक्ट के साथ रिपोर्ट

इसी तरह एक फेक न्यूज ने ही मणिपुर हिंसा को जन्म दिया देखें पूरी रिपोर्ट।

देखें livehindustan की रिपोर्ट

टिप्पणियाँ