झूठे दावे के साथ मणिपुर हिंसा का वीडियो बताकर वायरल दावा: मणिपुर में हिंदू मैतेई की छोटी बालिका की ISIS स्टाईल में गोली मारकर हत्या। फैक्ट/सत्य: यह वीडियो मणिपुर का नहीं है। यह म्यांमार का वीडियो है। एक वीडियो मणिपुर का बताकरसोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है जिसमें दावा यह किया जाता है की यह वीडियो मणिपुर हिंसा का है जिसमें हिंदू मैतेई समाज की एक बालिका की isis स्टाईल में गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस वीडियो के साथ एक बड़ा सा लेख लिखकर वायरल किया जा रहा है। जिसमें लिख है– "मणिपुर में हिन्दू मैतेई (हिंदू) की छोटी सी बालिका की ISIS स्टाईल में हत्या हत्यारों मे कुकी (ईसाई ) महिलायें भी शामिल हैं | ये विडियो इतनी वायरल करो कि सुप्रीम कोर्ट के CJI चन्द्रचूड़ तक पहुच जानी चाहिये तब देखते हैं कि उन्हें कितना गुस्सा आता है। हिंदू से वैमनस्य और राक्षसी रिलीजन में धर्मान्तरण की स्वतंत्रता के बाद की राजनीति से अत्यंत दारुण दृश्य । सभी राज्यों में इसी तरह की परिस्थितिया बनने वाली है। तथाकथित सेकुलर मुर्ख स्वार्थी हिंदुओं! अब भी सोच समझकर वोट करो और शत प्रतिशत वोट देने निकलो, मंदिर-मठ में सा...
Viral Fake News at Social Media Viral on facts Viral Facts News