सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

दारुल उलूम देवबंद के नाम से वायरल फतवा ट्वीट


 

मौलाना गयूर शेख,दारुल उलूम देवबंद के नाम से वायरल हो रहा है फेक फतवा, उलेमाओं ने मामला दर्ज करवाया।

 उलेमाओं ने फर्जी फतवे पर लोगों  बताया की यह फर्जी है साथ ही साथ यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर जितने भी फतवे वायरल होते हैं पहले उनकी लोग तहकीकात करें फिर उन पर जाकर यकीन करें उन्होंने कहा क्योंकि आए रोज़ दारूल उलूम देवबंद को बदनाम करने की लगातार साजिशें हो रही है इसीलिए पहले आवाम तहकीकात करें और सोशल मीडिया पर जो अफवाह फैलाई जा रही है उनका यकीन ना करेदेखें altnews को विस्तार से फैक्ट के साथ


फतवे में भड़काऊ और चौंकाने वाली भाषा का इस्तेमाल किया गया है।  मौलाना गयूर शेख के फतवे को लेकर ट्विटर पर की गई पोस्ट का संज्ञान लेते हुए एसोसिएशन के मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी बनारसी के मोहतमिम ने सोमवार को पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई  वहीं, दारुल उलूम के फतवे विभाग ने फतवे को फर्जी करार दिया है।  एसोसिएशन के भरोसेमंद लोगों का कहना है कि यह दारुल उलूम और फतवा विभाग की आलोचना करने की चाल है।  उधर, ऑडिटर यज्ञदत्त शर्मा का कहना है कि मामला उनकी समझ में नहीं है।  तहरीर मिलने पर मामले की जांच कर कार्रवाई शुरू की जाएगी।इसकी अधिक जानकारी के लिए पढ़े amaraujala समाचार पत्र की रिर्पोट https://www.amarujala.com

टिप्पणियाँ