सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

कांग्रेसी रैली में पुलिस अमर्यादित व्यवहार और पाकिस्तान जिंदाबाद नारा वाले वायरल वीडियो पड़ताल

 


कर्नाटक कांग्रेसी रैली में एक कांग्रेसी नेता द्वारा पुलिस के साथ अमर्यादित व्यवहार और गाली गलौच तथा रैली में पाकिस्तान जिन्दाबाद नारे लगाने जैसे भी आरोप लगाकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है जिसका Viral Fake News ने सत्यता की जांच की है।

सर्व प्रथम पुलिस अधिकारी पर कंधे पर लगे पुलिस लॉगो की पड़ताल में पाया की यह पुलिस वर्दी कर्नाटक पुलिस की नहीं है यह दिल्ली पुलिस का लॉगो है तथा वर्दी पर "D.P."लिखा है इसका अर्थ "दिल्ली पुलिस" है





अर्थात् पहली दृष्टि में पुलिस दिल्ली पुलिस है।

पहला दावा : कर्नाटक पुलिस वाला दावा फर्जी है।

अब दूसरा पर जांच पड़ताल करने पर पाया की यह वीडियो दिल्ली एमसीडी चुनाव का है जिसमें कॉन्ग्रेस पार्षद प्रत्यासी आसिफ मोहम्मद खान कुछ लोगों को संबोधित कर रहे हैं जिसमें भाषण में भाषा कानूनन ठीक नहीं होने पर पुलिस S.I. उन्हें बीच में ही टोक देते हैं। इससे बात से आसिफ खान को गुस्सा आ जाता है और पुलिस अधिकारी को भला बुरा गाली गलोच करने लगते हैं जो की अमर्यादित होती हैं। इसलिए बाद में उस पर कार्रवाई हो जाती है

दूसरा दावा: वीडियो में नेता का गाली गलौच व्यवहार वाला भाषण सही पाया।

तीसरा दावा यह की वीडियो में पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगा । इसमें शुरुआती जांच मे हमने पाया की यह वीडियो हर राष्ट्रीय न्यूज चैनल/न्यूज पेपर पर मौजूद है उसमें ऐसा कोई दावा नहीं है जिसके लिंक हम नीचे दे रहे हैं जाकर चेक कर सकते हैं हालांकि जो वीडियो में जयकारे बोले जा रहे हैं जो  "आसिफ खान जिंदाबाद" जिसे सुनने में 'पाकिस्तान ज़िंदाबाद' जैसा उच्चारण लगता है।

तीसरा दावा:  पाकिस्तान जिन्दाबाद नारे नहीं लगे वीडियो में यह फर्जी पाया

देखें amarujala की न्यूज रिर्पोट

देखें नव भारत टाइम्स न्यूज की रिर्पोट





टिप्पणियाँ